Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिवायरस

लम्पी बीमारी की रोकथाम को लेकर हुई बैठक : नगरपालिका में बनाया कंट्रोल रूम, श्री कृष्ण गौशाला में बनाया आइशोलेशन वार्ड

REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में लम्पी बीमारी की रोकथाम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लम्पी बीमारी से ग्रसित गायों को लेकर रेलवे स्टेशन के पास श्री कृष्ण गौशाला की खाली पड़ी भूमि में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। आइसोलेशन वार्ड में शहर की गौशाला, नंदीशाला की गायों व अन्य आवारा बीमार गायों को रखकर इलाज करवाया जाएगा। उक्त आइसोलेशन सेन्टर में गायों के लिए चारे, पानी व छाया की व्यवस्था रहेगी।
लम्पी से ग्रसित गायों को उक्त आइसोलेशन सेन्टर में पहुंचाने, मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार करने के लिए नगरपालिका ने 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा।  जिसके नं. 01596-220430 है। आमजन किसी भी गौवंश के बीमार या मृत होने पर पालिका नियंत्रण कक्ष में सूचना देने पर तुरंत नगरपालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचेंगे। बैठक में तय किया गया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान आमजन को गायों को गौग्रास में केवल फल, हरा घास या बिना घी तेल की रोटी ही दी जाने को ही अनुमत किया गया है। बैठक में उपखंड कार्यालय से सहायक प्रशासनिक कैलाश कविया, पशुचिकित्सक राजेश सिंगला, परसराम सूरजगढिया, श्याम सुन्दर शर्मा, रामेश्वर दत भारद्धाज, अनूप सिंह भाटी, अमित सैनी, नवीन सैनी, आकाश योगी, अभिषेक पारीक, विक्की हर्षवाल आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

आईपीएल : वेड को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार

Report Times

आने वाला है राजस्थान बोर्ड का टाइम टेबल, जानें कब से होगी परीक्षा

Report Times

रील का ये कैसा नशा? iPhone खरीदने के लिए महिला ने बेच दिया 8 महीने का बेटा

Report Times

Leave a Comment