पिलानी कस्बे में नूतन मार्केट में एटीएम व गारमेंट की दुकान में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार
10 दिन पहले की है घटना
हरियाणा फतेहाबाद भिवानी के एसएचओ ने संदिग्ध अवस्था में तीनों को किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने आरोपियों से गैस कटर भी किया बरामद
चोरों ने पिलानी में गैस कटर की सहायता से काटा था एटीएम का शटर
अक्षय सोनू आकाश उस खूंटी तीनों को किया गिरफ्तार
पिलानी पुलिस हरियाणा से प्रोटेस्ट वारंट पर लाई पिलानी
आरोपियों से पिलानी पुलिस कर रही है गहन पूछताछ
पिलानी सहित आसपास के क्षेत्रों में कई चोरी की वारदात का हो सकता है खुलासा