Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

रिश्तेदार ने किया बेड टच:  छह साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों देखा तो भागा, पुलिस ने दो घंटे में की गिरफ्तारी

REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा पुलिस ने रिश्ते में लगने वाली नाती से दुष्कर्म के आरोपी को मामला दर्ज होने के मात्र दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड चार मोहल्ला खटीकन के सोलंकी मंदिर के पास एक छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला थाने में आया । वारदात के बाद घर के सदस्यों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी बाइक से फरार हो गया। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार झुंझुनूं के घोसियों का मोहल्ला तुलस्यान बावड़ी के पास झुंझुनूं निवासी असलम और उसकी पत्नी सरोज 19 अक्टूबर को चिड़ावा  आए। आरोपी असलम परिवादी का रिश्ते में फुफर ससुर लगता है।
आरोपी रात को अपनी पत्नी के साथ पीड़ित के अनुरोध पर उसके घर ही रुक गया। सुबह पीड़ित ऑटोरिक्शा लेकर मजदूरी के लिए चला गया। घर पर पीड़ित की पत्नी और उसकी छह साल की बेटी थी। पीड़ित ने असलम और उसकी पत्नी को खाना खा कर जाने की बात कही। इसके बाद  शाम आरोपी व उसकी पत्नी रुक गए। करीब तीन बजे आरोपी असलम छह वर्षीय नाबालिग बच्ची को घर के पास बाड़े में पशु बांधने के बहाने ले गया। जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बीच नाबालिग के ताऊ का लड़का नोहरे में आ गया। जिसे देखकर आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बच्ची का मेडिकल करवाया गया। पुलिस की दो टीमें सीआई इंद्रप्रकाश यादव के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में जुट गई। मामला दर्ज होने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार परिजन कर सकेंगे

Report Times

Share Market: बाजार के मूड पर हावी रहा ईरान-इजरायल का टेंशन, सेंसेक्स 465 अंक नीचे बंद

Report Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल रांची में किया जाएगा रोड शो

Report Times

Leave a Comment