चिड़ावा। देवरोड स्थित राजकीय उमावि में बुधवार को भामाशाहों के सहयोग से विभिन्न स्वास्थ्य जांच मशीनें दी गई। शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ के अनुसार भामाशाह विनोद कुमार, सुरेश कुमार, सान कुमार, मनीष कुमार ने स्कूल प्रबंधन को थर्माेमीटर, बीपी और शुगर जांच मशीन भेंट की। इस अवसर पर सुमेरसिंह, राजेश कुमार, मोहरसिंह, महावीरसिंह, विजयसिंह उपस्थित थे।
