चिड़ावा। लक्ष्मी टायर्स के प्रो.विनोद धत्तरवाल ने नंदीशाला में 11 हजार रुपए की सहायता दी। उन्होंने उक्त सहायता राशि का चैक भेंट किया। इस अवसर पर नगरपालिका कनिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, मेहर कटारिया, अमित माखरिया, रविंद्र सैनी आदि मौजूद थे।
previous post
next post