Report Times
BusinessOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Vistara ने 10% घटायी उड़ानों की संख्या, अब इस महीने महंगे हो सकते हैं फ्लाइट के टिकट

Reporttimes.in

Advertisement

Vistara Airlines: परेशानी में घिरी टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा पिछले सप्ताह से घोर परेशानी से जूझ रही है. इस बीच, कंपनी ने मुश्किल से बचने के लिए नया फॉर्मूल तैयार किया है. कम पायलटों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने इस पूरे महीने अपनी 10 प्रतिशत तक उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. उन्हें महंगे किराये का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी के द्वारा रोज कम से कम 350 उड़ानों का परिचालन किया जाता है. मगर अब, विस्तारा 25-30 उड़ानें रोज कम करने पर विचार कर रही है.

Advertisement

300 से ज्यादा उड़ानों को करना था संचालित

विस्तारा को 31 मार्च से शुरू हुए समर शेड्यूल में प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करनी थीं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को बयान में कहा कि हम सावधानीपूर्वक अपने परिचालन को प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानों तक कम कर रहे हैं. यह हमारी दैनिक परिचालन क्षमता का लगभग 10 प्रतिशत है. यह हमें फरवरी, 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा, और रोस्टरों में बहुत आवश्यक लचीलापन और बफर प्रदान करेगा. कंपनी के अनुसार, ये रद्दीकरण ज्यादातर घरेलू नेटवर्क पर और ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए समय से काफी पहले किए जाते हैं. कंपनी ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को पहले ही अन्य उड़ानों में, जैसा लागू हो, पुनः समायोजित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जनसंख्या स्थायित्व के लिए चिड़ावा पंचायत समिति सम्मानित 

Report Times

कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, ‘आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा।

Report Times

Lok Sabha Election 2024 : बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, जानें कहां से किसे पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा

Report Times

Leave a Comment