चिड़ावा शहर में शनिवार शाम को पुलिस और प्रशासन ने फ्लैगमार्च निकाला।
https://youtu.be/ol7K-8Sb-Hw
गांधीचौक स्थित श्रीविवेकानन्द सर्किल से शुरू हुआ फ्लैगमार्च राजकला कॉम्प्लेक्स, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना होते हुए सूरजगढ़ मोड़ जाकर विसर्जित हुआ। फ्लैगमार्च में एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सीएलजी सदस्य कैप्टन शंकरलाल महरानिया, नरेंद्र गिरधर,प्रदीप नेहरा, मेहर कटारिया, एडवोकेट खादिम हुसैन, महेश कटारिया सहित काफी संख्या में पुलिस जवान और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।