चिड़ावा। देवरोड गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम बदल कर स्वतन्त्रता सैनानी सत्यदेव कुल्हार के नाम पर करने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। विरोध में उतरे ग्रामीणों का कहना है कि गांव का विद्यालय गांव की धरोहर है यहा हर इंसान का आर्थिक योगदान रहा है। ग्राम वासीयों ने एसडीएमसी के सदस्यों, ग्राम विकास अधिकारी व विकास अधिकारी सूरजगढ़ को ज्ञापन सौंपकर बिना ग्रामीणों की सहमति के विद्यालय का नामकरण करने को गलत ठहराते हुए इसको रद्द करने की मांग की है। इस दौरान पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा की अगुवाई में विक्रम कुल्हार, जोगेन्द्र कुल्हार, महेन्द्र कुल्हार, विजय कुल्हार, राजेन्द्र फोजी, हंसराज पूर्व सरपंच , सुशील जांगिड़, बाबूलाल शर्मा, अनूप नेहरा, शिवप्रसाद नेहरा, सुबेसिंह मास्टर, शीशराम पिलानिया, सुरेश कुमावत, सौरव शर्मा, राजेश नेहरा, कमल किरोड़ीवाल, कपिल जांगिड़, अजय जांगिड़, शहीद संदीप किरोड़ीवाल की वीरांगना, प्रताप किरोड़ीवाल, सुरेन्द्र जांगिड़, शिशपाल जांगिड़, जगदीश कुमावत, अरविन्द जांगिड़, विशाल नेहरा आदि मौजूद रहे।