Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा में एसपी ने किया कॉरोना वॉरियर्स का सम्मान

चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड स्थित ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस में पुलिस द्वारा क्षेत्र के कॉरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी जेसी शर्मा थे। अध्यक्षता एएसपी वीरेंद्र मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़, झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी नीलकमल, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा थे। कार्यक्रम के दौरान कॉरोना काल में सेवाकार्यों में जुटी सामाजिक संस्थाओं और 125 कॉरोना वॉरियर्स का अतिथियों ने सम्मान किया।

https://youtu.be/w2wI41YNE_o

मुख्य अतिथि एसपी शर्मा ने इस दौरान अपने सम्बोधन में चिड़ावा क्षेत्र के प्रशासन और कॉरोना वॉरियर्स, भामाशाहों और सामाजिक संगठनों की कॉरोना काल में बेहतरीन योगदान के लिए खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अभी भी काफी सावधानी बरतने और आगे फिर कोई समस्या आने पर सभी को एकजुट होकर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने स्वागत भाषण दिया। वहीं डीएसपी सुरेश शर्मा ने आभार जताया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, प्रोफेसर केएम मोदी, समाजसेवी शीशराम हलवाई, शिक्षाविद रामसिंह नेहरा, जगपाल सिंह यादव, प्रमोदिनी दुबे, सुमित्रा सैनी, सुरेन्द्र सैनी, राधेश्याम सुखाड़िया, महेश धन्ना, मनोज मान, रविकान्त शर्मा, मेहर कटारिया, डॉ. शम्भू पंवार, ब्लड डोनर संजय दाधीच, उमाकांत डालमिया, अशोक सैन सेवक, रजनीकांत मिश्रा, पंकज मिश्रा, महेंद्र मोदी, प्रदीप नेहरा सहित पुलिस स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। संचालन पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़ व कन्हैयालाल लाठ ने किया।

Related posts

2,000 रुपये से ज्यादा के UPI पेमेंट पर क्या लगेगा टैक्स? सरकार ने कर दिया साफ

Report Times

चिड़ावा : मनरेगा कार्य बंद करने के आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Report Times

GT ने बनाया इस सीजन में सबसे काम का स्कोर, 20 रन का आंकड़ा पार ना कर सके 9 बल्लेबाज

Report Times

Leave a Comment