Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण को लेकर बैठक

चिड़ावा। नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण एवं जल संचयन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आरके व्यास महिला बीएड कॉलेज परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर एवं नगर परिषद, डूंगरपुर के सभापति केके गुप्ता थे। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता नवीन सैनी, राजस्व निरीक्षक कुलदीप, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमित महमिया, कनिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, राजकुमार शर्मा, जमादार विनोद कुमार, नरेंद्रसिंह, पूनम डारा आदि ने मुख्य अतिथि का माला, शाल व साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष एक अनमोल संपदा है, यह पृथ्वी का गहना है। उन्होंने कहा कि वृक्ष तो जल है जल ही जीवन है। वृक्षों का संरक्षण ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बैठक में घर-घर कचरा संग्रहण योजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। योजना के सफल संचालन के लिए कर्मचारियों को इसमें अहम भूमिका निभाने की बात कही।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शेखावाटी महिला सम्मान समारोह का आयोजन

Report Times

मेटा-ट्विटर के बाद Disney ने भी उठाया बड़ा कदम, कर्मचारियों की करेगा छंटनी; मंदी की आहट?

Report Times

सलमान खान फायरिंग मामले में दो और गुर्गे गिरफ्तार, हमलावरों को सप्लाई किए थे हथियार

Report Times

Leave a Comment