पिलानी। दोबड़ा गांव में बेटी जन्म पर खुशियां मनाई गई। अक्सर बेटे के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम होता है, लेकिन समाज को संदेश देने के लिए बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा बेटी बचाने का संदेश दिया गया। प्रियंका जाजोदिया पत्नी सुनील शर्मा ने हाल में ही दिनों में बेटी योगिता को जन्म दिया। बेटी के पिता सुनील शर्मा ने बेटी और बेटे में अभेद बताते हुए बेटियों को समाज का भविष्य बताया है।