चिड़ावा। ब्रह्म चैतन्य संस्थान को भामाशाह परिवार ने 5 एसी भेंट किए हैं। अध्यक्ष राजन सहल ने बताया कि दिवंगत सावित्री सहल पत्नी दिवंगत परमेश्वर सहल की स्मृति में इनके सुपुत्रों कोलकता प्रवासी चिड़ावा निवासी मनोज सहल, अरूण सहल, अंजनि सहल, अमित सहल द्वारा पांच एसी भेंंट की गई है। ये एसी निरंजन लोदीपुरिया की प्रेरणा से भेंट की गई है। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष राजन सहल, महासचिव राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कौशिक, प्रमोद अरड़ावतिया, सुरेश शर्मा, डॉ. जगदीश सेहीवाला आदि ने आभार व्यक्त किया है।
previous post