चिड़ावा। शहर के वार्ड 17 में सुरेश बराला के निवास पर गुरुवार को आदर्श जाट महासभा (महिला विंग) की प्रदेशाध्यक्ष सुभिता सीगड़ का अभिनंदन किया यगा। जिसकी अध्यक्षता शीशराम हलवाई ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, महासभा की प्रदेश संयोजक सुनिता चौधरी, रिछपालसिंह, धत्तरवाला सरपंच कौशल्या धत्तरवाल आदि थे। महासभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला बराला की देखरेख में अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष सीगड़ ने समाज हित में कार्य करने की बात कही। वहीं अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सुनिता भालोठिया, अनिता, बद्रीप्रसाद, आत्माराम लाटा, रजवण, कविता, पंकज, मोनिका, चंद्रकला, सत्यवीर कड़वासरा, अमीलाल कटकी, विरेंद्र भालोठिया, आशीष चौधरी, सरजीत भालोठिया, कर्नल रामनिवास, कर्नल रामेश्वर थालौर, दयाराम धानक, सुशील लांबीवाला आदि उपस्थित थे।