Report Times
Otherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा की लोहिया स्कूल ने कलावर्ग में भी लहराया परचम

चिड़ावा । लोहिया सी.सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं कला वर्ग में भी बेहतरीन परिणाम दिया है। माध्यमिक शिक्षा बाहरवीं बोर्ड कला वर्ग के परिणाम में पूजा पुत्री नाहर सिंह ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक राम सिंह नेहरा, अभय सिंह बडेसरा, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, सचिव प्रदीप नेहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूजा पुत्री नाहर सिंह (92.80 प्रतिशत), प्रिंस पुत्र राजवीर (91.20) रुबीना पुत्री अनवर (90.80) विक्रांत पुत्र विजय(87.60) पवित्र मान पुत्र सुरेंद्र (87.40) राहुल पुत्र मूलचन्द (86.40) प्रीति पुत्री नरेंद्र(86 .00 प्रतिशत) सहित 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को माल्यर्पण कर सम्मानित किया गया। शानदार परिणाम के लिए राजनीति विज्ञान व्याख्याता पवन कुमार सोनी, इतिहास के लिये राजकुमार अडूका, अंग्रेजी व्याख्याता रमेश शर्मा, हिंदी व्याख्याता विमलेश जांगिड़, अनिता सांगवान, कविता सोनी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स व्यायाता कन्हैया लाठ ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गुलजार खान, पूर्णमल गजराज, सुरेश यादव, चैनसुख मेहरड़ा, प्रदीप सोनी, ओमप्रकाश बरवड़, संदीप राव, राजेन्द्र भास्कर, सुरेश भालोठिया, हरिराम शर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

सूने मकान में चोरी: गुढ़ा रोड पर हुई वारदात, सोने चांदी के जेवरात ले गए चोर, परिवार गया हुआ था बाहर

Report Times

टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर को मिली दूसरी नौकरी, IPL 2025 के बीच बने इस टीम के मेंटॉर

Report Times

चिड़ावा: अरड़ावतिया कॉलोनी में खम्भ पर विराजा है शिवलिंग

Report Times

Leave a Comment