Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : यहां बावलिया बाबा के सामने विराजे हैं भोलेनाथ

चिड़ावा। शिवनगरी के शिवालय श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित पन्नालाल शर्मा की बगीची में जिसे सुखाड़िया जी का मंदिर और संकटमोचन हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। नई सब्जीमंडी के बिल्कुल सामने स्थित इस मंदिर की स्थापना 250 वर्ष पहले की मानी जाती है। पन्नालाल शर्मा यहां पूजा अर्चना करते थे। ऐसे में ये पन्नालाल की बगीची के नाम से प्रसिद्ध हुई।

Advertisement

https://youtu.be/B5-OIaruVS0

Advertisement

करीब 125 साल पहले यहां पर राधा-कृष्ण की मूर्ति और शिवालय की स्थापना हुई। यहां पन्नालाल शर्मा के बाद उनके पुत्र ओंकारमल ने पूजा की। उनके बाद उनके पुत्र महावीर प्रसाद और फिर वासुदेव सुखाड़िया ने पूजा अर्चना की। फिलहाल राधेश्याम शर्मा ‘सुखाड़िया’ यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर की खास बात ये है कि शिवालय के बिल्कुल सामने बावलिया बाबा की मूर्ति विराजित है। उनके पास ही मां भगवती विराजित हैं। वहीं हनुमान मंदिर में एक साथ 5 हनुमान विराजित हैं। परिसर में एक बिल्व पत्र और पीपल का वृक्ष भी लगा हुआ है, जो कि इस धर्म स्थल की महत्ता को काफी बढ़ा रहा है। श्रद्धा यहां नतमस्तक होती है और आस्था फलीभूत होती नजर आती है। ऐसे में एक बार जरूर इस धार्मिक स्थल पर अवश्य पधारें। कल फिर एक प्राचीन शिवालय में होगी मुलाकात और दर्शन कराएंगे महादेव के एक और शिवलिंग के….हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंत्री ओला ने किया इकतावरपुरा के सरकारी स्कूल में कक्षा कक्ष का लोकार्पण : मगन सिंह की स्मृति में पत्नी और बेटों ने मिलकर करवाया क्लासरूम का निर्माण

Report Times

मकरसक्रांति के मौके पर दान पुण्य का दौर

Report Times

अंडे से बाहर आने लगे बच्चे… क्या भारत में टिड्डियां फिर से मचाएंगी तबाही?

Report Times

Leave a Comment