REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के प्रमुख समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी ने अपने बड़े लड़के की शादी में वधु पक्ष की ओर से दिए गए 21 लाख रुपए की दहेज की रकम को ठुकरा कर समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने एक रुपया व नारियल स्वीकार करते हुए वधू पक्ष का मान भी बढ़ाया है।

सैनी के पुत्र नवीन (मयूर) का विवाह लोसल निवासी सोहनलाल इंदौरिया की पुत्री आरोही के साथ सीकर में संपन्न हुआ। इस दौरान होने वाली समुठनी की रश्म में कचोले में दी जाने वाली दहेज की राशि को नकार कर सुरेन्द्र सैनी ने दहेज प्रथा पर कड़ा प्रहार किया है। सैनी के इस कदम की शादी में शामिल लोगों व शहरवासियों ने सराहना सराहना की। सभी लोग सैनी की पहल का स्वागत करते हुए उनके कार्य से प्रेरणा लेने की बात कह रहे हैं।
Advertisement