चिड़ावा शहर के अपर जिला न्यायालय और सेशन कोर्ट के दो कर्मचारी के कॉरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोर्ट परिसर में और वकीलों में दहशत का माहौल दिखा। चिड़ावा बार एसोसिएशन ने आपात बैठक का आयोजन कर सात दिन के लिए कार्य स्थगन का फैसला लिया है। बार अध्यक्ष नवीन झाझड़िया ने बताया कि कॉरोना मामले मिलने के बाद बार ने ये फैसला लिया है। 7 दिन बाद स्थिति को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा। 7 दिन के कार्य स्थगन के दौरान स्टाम्प वेंडर्स को भी कार्य स्थगन रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार के नेतृत्व में टीम पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटी है।