चिड़ावा। कोरोना महामारी को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन ने सोमवार को बिना मास्क पाए जाने पर लोगों के चालान बनाए। ईओ अनिल चौधरी की देखरेख में पालिका दस्ते ने बस स्टैंड, कबूतरखाना पर अभियान चलाकर चालान काटे तथा जुर्माना वसूला। जिसमें एसआई संदीप लांबा, नरेंद्रसिंह, जमादार विनोद कुमार ने सहयोग दिया।
previous post