Report Times
Otherकरियरचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : एमडी स्कूल की तन्वी ने 10वीं में किया टॉप

चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित एमडी सीसैस्कूल के छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट अंक हासिल किए। छात्रा तन्वी पुत्री धर्मेंद्र सिंह ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। निदेशक सुनील डांगी ने बताया कि छात्रा सलोनी जांगिड़ पुत्री संतकुमार जांगिड़ ने 96.83, हार्दिक सैनी पुत्र सुदर्शन सैनी ने 96.50, विनय सैनी पुत्र महेंद्र सैनी ने 96.50, मनीश पुत्र शेरसिंह ने 96, सौरभ कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार ने 95.83, ऋषि चौधरी पुत्र रविंद्र कुमार ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि 22 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया। संस्था में टॉपर्स का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप मिश्रा, समित डांगी, सूर्यकांत, महेंद्र गुर्जर, जगदेव पूनियां, अजीज, सुनील टेलर, धर्मेंद्र डांगी, पंकज पाठक, विकास झाझड़िया, योगेंद्र शास्त्री, दीपा शर्मा, प्रियंका चौधरी, सोमवीर सिंह, जितेंद्र शर्मा, अंकित गोयल, प्रवींद्र कुमार, नरेश ओला, जगपाल राव, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जयपुुर के सुबोध पब्लिक स्कूल में 40 स्टूडेंट्स को बंधक बनाने का आरोप

Report Times

चिड़ावा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज : धोखे में रखकर लिया 20 लाख का लोन

Report Times

Leave a Comment