चिड़ावा। पंडित गणेश नारायण बाबा की तपोस्थली भगीनिया जोहड़ में गणेश घाट और जोहड़ का जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास बुधवार को रखा गया। संत आकाशनाथ चूरू के सानिध्य में आचार्य धर्मेंद्र तिवाड़ी और आचार्य कैलाशचंद्र ने भूमि-पूजन करवाया। पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़, प्रवीण लाटा, कुलदीप ढाका, विकास कटेवा और राजेंद्र सैनी ने सपत्नीक भाग लिया। संस्थान अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि गणेश घाट और जोहड़ का जीर्णोद्धार जनसहयोग से करवाया जाएगा। जिसमें जोहड़ का सौंदर्यकरण, पार्क, झूले, ट्रैक निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर सचिव आशीष जांगिड़, ओमप्रकाश बसवाला, मुकेश जलिंद्रा, गोपाल मिश्र, केदारमल शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, संदीप कजारिया, सुरेंद्र जोशी, अनुज भगेरिया, पार्षद मधु शर्मा, मोतीलाल लाटा, श्यामसुख शर्मा, हुक्मीचंद ढाणीवाला, संजय दायमा, विनय सोनी, सत्यनारायण नायक, अमित गजराज, महेंद्र नायक, श्याम जांगिड़, प्रमोद अरड़ावतिया, सुशील पदमपुरिया, धर्मपाल झाझडिय़ा, धर्मवीर मान, अभयसिंह बड़ेसरा, कुलदीप कटारिया, विश्वनाथ स्वामी, सुंदरलाल अरड़ावतिया, हरीश निर्मल उपस्थित थे।