Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजनीतिराजस्थान

चिड़ावा : विहिप ने किया कार सेवकों के सम्मान

चिड़ावा। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गांधीचौक आतिशबाजी एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम और कार सेवकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सैंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर राम मंदिर की रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में चिड़ावा खंड के जिलाध्यक्ष बैजनाथ जी मोदी, चिड़ावा प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश जी स्वामी के द्वारा कारसेवकों शंकर लाल जी वर्मा, सुरेश जी जलिन्द्रा, मनोहर जांगिड़, कैलाश लाटा, अमर सिंह कोकचा, विद्याधर सैनी, नयन कमल भारतीय, प्रभुलाल सैनी, सुशील डाबला, रामजीलाल सैनी,बैजनाथ मोदी, अशोक रोहिला, कैलाश टेलर का स्वागत किया गया। तहसील संघचालक अनिल गुप्ता, सुभाष व्यास, राहुल भीमराजका, रमेश सूर्यवंशी, कुलदीप भगेरिया, जिला संयोजक अजय मनीठिया, अशोक शर्मा, हरिओम सैनी, सुभाष पवार, विक्रम , अनिल टेलर, गौरव शर्मा, गणेश चेतीवाल, आशीष दायमा, प्रकाश रोहिला, मोहित तामड़ायत, विशाल सैनी , मुकेश खंडेलवाल, सुरेंद्र कलाल, महेंद्र मोदी, रजनीकांत मिश्रा, आशीष अग्रवाल, दीपक कौशिक, सुरेंद्र वालिया, नरेंद्र वर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूजा शर्मा, निकिता चौधरी, पूजा सैनी, प्रीति सैनी, कविता सैनी, रोहिताश जी महला, रमेश कोतवाल, महेश धन्ना, बिट्टू चौधरी, संदीप राव, सुरेंद्र चौधरी, नितेश वर्मा, इंद्राज वर्मा, सतपाल राजपुरोहित, शिव कुमार वर्मा, उद्भव शर्मा, विकास शर्मा, संदीप पाटिल, महेश महमिया, मुकेश पुजारी, अनूप केडिया, विकास खंडेलवाल एवं अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।

Related posts

Benefits of Amla Oil for Hair: गर्मी में झड़ने लगे हैं बाल तो लगाएं होममेड आंवला का तेल, इसे बनाना है बेहद आसान, जानें पूरी डिटेल

Report Times

यूक्रेन में हाइपरसोनिक से हमला, आखिर कितनी खतरनाक हैं यह मिसाइल, क्‍या भारत के पास है यह क्षमता ?

Report Times

दोषी पाए गए मनीष हो सकते हैं सस्पेंड, जानिए क्या ज्योति मौर्या पर भी होगी कार्रवाई?

Report Times

Leave a Comment