Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, तुरंत मिली जमानत, भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा है मामला

REPORT TIMES: लखनऊ. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मानहानि मामले में मंगलवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके तुरंत बाद राहुल गांधी के वकील की तरफ से जमानत अर्जी दाखिल की गई. जिस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. पूरा मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गयी अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है.
बता दें कि कोर्ट ने भारतीय सेना पर मानहानिकारक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को बतौर आरोपी तलब किया था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के लिए मानहानिकारक बयान देने का राहुल गांधी पर आरोप है. सीमा सड़क संगठन के रिटायर्ड डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मानहानि का परिवाद दाखिल किया है. परिवाद के मुताबिक 16 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर मानहानिकारक टिप्पणी की थी.

क्या कहा था राहुल गांधी ने? 

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गलवान में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का जिक्र किया था. राहुल गांधी ने कहा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्या क्या पूछेंगे,लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी सवाल नहीं पूछेंगे. उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को मार रहे हैं. जबकि भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को आधिकारिक बयान जारी करके बताया था कि चीनी सेना भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रही थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लिहाज़ा चीनी सेना अपने क्षेत्र में वापस चली गई. इस झड़प में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई थी. परिवाद में आरोप लगाते हुए कहा गया कि राहुल गांधी ने भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों द्वारा पिटाई के झूठे और मानहानिकारक बयान दिए हैं.

Related posts

सीएम भजन लाल शर्मा को फिर बुलाया दिल्ली, शाम 7 बजे दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ करेंगे प्रस्थान

Report Times

सचिन पायलट संग सेल्फी का क्रेज, ट्रेन में युवाओं ने जमकर ली सेल्फी

Report Times

चिड़ावा : प्राचीन गढ़ वाले बालाजी में बलजी तामड़ायत के आचार्यत्व में हुई शिवालय की स्थापना

Report Times

Leave a Comment