Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : शहर पूरी तरह बंद, मेडिकल को छूट

चिड़ावा शहर में पिछले कुछ दिनों में ही लगातार कॉरोना मामले मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं लगातार सुपर स्प्रेडर मामले मिलने के बाद जिला कलेक्टर यूडी खान ने चिड़ावा में धारा 144 लगा दी है। एसडीएम जेपी गौड़ ने आदेश का हवाला देते हुए बताया कि शहर में 10 अगस्त तक सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल मेडिकल दुकानों को खुला रखा जाएगा। इसके बाद फिर से समीक्षा होगी।

https://youtu.be/EKoUrw2Cqss

वहीं कलेक्टर के निर्देश आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और शहर की सभी दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा,सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी शहर को बंद कराने में जुटे रहे। वहीं बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़ और सीएचसी इंचार्ज कर्ण सिंह ओला की अगुवाई में मेडिकल टीमें सुपर स्प्रेडर जांच में जुटी है। क्षेत्र में अब कॉरोना टेस्ट सैम्पलिंग बढाई जाएगी। वहीं शहर मेंं प्रवेेेश चिकित्सा टीम  की जांच के बाद ही मिल सकेगा। शहर से बाहर जाने वाले कि भी जांच होगी।

Related posts

राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या था खास मुद्दा

Report Times

8वें पे कमीशन में आपकी कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

Report Times

क्या संकट से उबरना भूल गई कांग्रेस? 5 राज्यों में तिल-तिल कर ऐसे गंवाया दबदबा

Report Times

Leave a Comment