Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : शहर में 4 पॉजिटिव, 4 ग्रामीण में सम्पर्क में आने से संक्रमित

चिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र के लिए आज फिर बुरी खबर है। शहर में 4 लोगों सहित उपखण्ड क्षेत्र में 8 लोग कॉरोना पॉजिटिव आए हैं। शहर के गांधीचौक का फुटवियर की दुकान का 32 वर्षीय युवक सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव आया है। इसके अलावा वार्ड 9 के 17 और 25 वर्षीय युवती, वार्ड नम्बर 12 में 17 वर्षीय युवक पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा शहर के बाहर की बात करें तो ब्राह्मणों की ढाणी का 18 वर्षीय और 35 वर्षीय युवक, अरड़ावता का 62 वर्षीय व्यक्ति और मटाना गांव का 17 वर्षीय युवती भी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से कॉरोना पॉजिटिव हुई है। फिलहाल सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है और सम्पर्क सूची बनाई जा रही है। बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़ ने बताया कि सभी सम्पर्क में आए लोगों की कॉरोना जांच होगी।चिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र के लिए आज फिर बुरी खबर है। शहर में 4 लोगों सहित उपखण्ड क्षेत्र में 8 लोग कॉरोना पॉजिटिव आए हैं। शहर के गांधीचौक का फुटवियर की दुकान का 32 वर्षीय युवक सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव आया है। इसके अलावा वार्ड 9 के 17 और 25 वर्षीय युवती, वार्ड नम्बर 12 में 17 वर्षीय युवक पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा शहर के बाहर की बात करें तो ब्राह्मणों की ढाणी का 18 वर्षीय और 35 वर्षीय युवक, अरड़ावता का 62 वर्षीय व्यक्ति और मटाना गांव का 17 वर्षीय युवती भी चिड़ावा में पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से कॉरोना पॉजिटिव हुई है। फिलहाल सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है और सम्पर्क सूची बनाई जा रही है। बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़ ने बताया कि सभी सम्पर्क में आए लोगों की कॉरोना जांच होगी। वहीं जिलेभर में 19 ने केस सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

निकहत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 17वां GOLD

Report Times

बिनावर विधानसभा से पांच बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल पर उनके पुत्री व पुत्र समेत पांच लोगों बदायूं

Report Times

राजस्थान में घने कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, इन जिलों में अलर्ट जारी

Report Times

Leave a Comment