Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशप्रदेश

बाड़े में लगी आग:भैंस, गाय और बकरियां जली, 15 घंटे तक लगती रही आग

reporttimes

मलसीसर थाना इलाके के ख्याली गांव में किसान के बाड़े में आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया। किसान का सब कुछ बर्बाद ही हो गया। एक भैंस, एक गाय, दो पाड़े और 20 से अधिक बकरियां जल गई। 10 से 15 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मलसीसर में फायर बिग्रेड नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने कुंओं का पानी चलाकर ही आग पर काबू पाया। इतने वक्त में किसान का सब कुछ जल गया। किसानों पांच से सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर भी मौके पर पहुंचे। ख्याली गांव के किसान रंगपाल सिंह के बाड़े में आग लग गई। आग बिजली का तार गिरने से लगी। आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा। आग के कारण गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसान दो भैंस, गाय, बछड़े, भेड़ और बकरियां बंधी हुई थी। आग के कारण सभी जल गई। जलकर अधिकतर की मौत हो चुकी है। इसी तरह से बाड़े में दो झोंपड़ों में अनाज, तीन झोंपड़ों में पशुओं का चारा भरा हुआ हुआ था। आग में सब कुछ जल गया। किसान रंगपाल सिंह ने बताया कि आग के कारण उसका सब कुछ जल गया। इससे वह बर्बाद ही हो गया। किसान रंगपाल सिंह ने सरकार से मदद की मांग की है।आस-पास के इलाके में मलसीसर, बिसाऊ में फायर बिग्रेड नहीं होने के कारण समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसलिए आग बढ़ती ही गई।

Related posts

एसडीएम ने किया मंड्रेला सीएचसी और   अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Report Times

HDFC Share Price: Q4 के बेहतर नतीजों से उछल पड़ा बैंक का स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा-खरीद लो, जाएगा दो हजार के पार

Report Times

नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाला 68 के साल प्यारे मियां को उम्रकैद की सजा

Report Times

Leave a Comment