Report Times
Otherकार्रवाईक्राइमखेतड़ीगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

क्रेशर पर मारपीट व मंथली वसूलने की वारदात का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

झुंझुनूं/खेतड़ी। थानांतर्गत श्रीकृष्ण क्रेशर संजय नगर पर मारपीट व मंथली वसूलने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी जेसी शर्मा ने बताया कि
परिवादी जाफर अहमद पुत्र सफी मोहम्म्द जाति निवासी
खेतडीनगर, हाल श्रीकृष्ण क्रेशर संजयनगर ने थाना खेतड़ी में रिपोर्ट दी कि वो श्री कृष्ण एग्रीगेट प्रा०
लि0 स्टोन क्रेशर संजय नगर में मैनेजर का काम करता है। 15 अगस्त को शाम वो खेतडी आ रहा था तब मुख्य सड़क मनसा माता मन्दिर के पास सचिन ऊर्फ
बच्चिया जाट मिला। उसे रास्ते में रोककर पूछा कि तुम्हारा सेठ कब आयेगा। उसने कहा कि कल आयेगा, तो उसने मुझे धमकी दी कि क्रेशर नहीं चलने दूंगा । इसके बाद वो खेतडी नगर आ गया। वह पीछे से क्रेशर गया और क्रेशर के अन्दर जाकर काम कर रहे मजदूरों को गाली गलोचकी तथा वहां से सरिया उठाकर रोशनलाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल, सरफराज व जावेद को जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया। जिससे इनके चोंटे आई । जाते समय सचिन ने कांटे को ताला लगा दिया और चाबी अपने साथ ले गया तथा गाड़ी में तोड़-फोड़ की।  13 अगस्त को सचिन उर्फ बच्चिया ने उसके मोबाइल पर अन्य घटना की विडियो क्लीप डराने के लिए भेजी थी । इ रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।फरार आरोपी सचिन उर्फ बच्चिया की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिए सीआई सुरेन्द्र देेगड़ा के नेतृत्व में टीम का गठित की गई।
अभियक्त की गिरफ्तार हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात के बारे में जानकारी ली। घटनास्थल का निरीक्षण किया तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरान की आसूचना के आधार पर मुल्जिम सचिन उर्फ बच्चिया की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर धरपकड़ हेतु गहन तलाशी अभियान चलाया जाकर दबिशें दी गई । टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुुुए सचिन उर्फ बच्चिया पुत्र जगदीश जाति जाट उम्र 24 साल निवासी ढाणी ढहरवाला तन पपुरना को गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र खेतड़ी में संचालित केशर व लीज मालिकों से निरन्तर समझाईश की जा रही है कि अगर कोई बदमाश उनसे किसी प्रकार की मंथली या अनुचित मांग करता है तो उसके खिलाफ निर्भीक होकर मुकदमा दर्ज करवाये। जिससे ऐसे बदमाशों के खिलाफ तुरन्त उचित कार्यवाही की जा सके।

कार्रवाई करने वाली टीम :-
1.  सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी खेतड़ी
2.  विधाधर स.उ.नि.
3.  राजवीर कांस्टेबल
4. श्री संदीप कांस्टेबल

Related posts

आखिर क्यों लगाई पाकिस्‍तान के चुनाव में इमरान के साथ सिद्धू मूसेवाला की फोटो

Report Times

गौतम अडानी की बड़ी डील, 495 करोड़ रुपये में NDTV पर लगाया दांव, खरीदेंगे 29% स्टेक

Report Times

राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा, कहीं बारिश से राहत तो कहीं लू का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट

Report Times

Leave a Comment