चिड़ावा.महालक्ष्मी ज्वैलर्स की ओर से विभिन्न गांवों में पौधे लगाए गए। जिसका शुभारंभ महालक्ष्मी ज्वैलर्स के निदेशक जयसिंह मांठ गढ़लावाले ने किया। इस दौरान क्षेत्र के गढ़ला कलां, पंजी का बास और रसूलपुर में पौधरोपण किया गया। गांवों में ग्रामीणों के सहयोग से 150 पौधे लगाए गए।इस अवसर पर चिरंजीलाल शर्मा, चंद्रपाल बड़सरा, अनिल डूडी, निशांत मांठ, रामस्वरूप बांगड़वा, लोकेश गढ़ला, दशरथ बांगड़वा, संदीप सूंडा, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे।
