Report Times
Otherताजा खबरेंदेशप्रदेशबाड़मेरराजस्थान

बाड़मेर : होटल वेटर से थानेदार बने तंवर का जोरदार स्वागत

बाडमेर। सब इंस्पेक्टर पद पर चयन के बाद गाँव पहुँचने पर राजू तंवर का भव्य स्वागत हुआ। राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद पर चयन के बाद अपने पैतृक गाँव राजड़ाल पहुँचने पर राजू तंवर का अपने परिवार के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया। शिव तहसील के छोटे से गाँव राजडाल के राजू तंवर ने पुरे राजस्थान में 347 वीं तथा एस.सी. में 8 वीं रैंक हासिल की।
राजू ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव में करने के पश्चात अपनी अगली पढाई एम बी सी माध्यमिक विद्यालय गाँधी चौक बाड़मेर में पूर्ण की तथा 12 वीं कक्षा उतीर्ण करने के पश्चात होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए देहरादून चले गए। कोर्स समाप्त के पश्चात राजू ने देश की कई नामी होटलों में वेटर से शुरुआत की और केयर्न एनर्जी व सोडेक्सो जैसी नामी कंपनियों में बतौर कार्मिक काम किया। निजी क्षेत्र में काम करते हुए भी राजू ने अपना जोश, जूनून तथा मेहनत को लगातार बरकरार रखा। राजू के पिताजी पी.एच.ई.डी. में फिटर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा राजू के चचेरे भाई दिनेश तंवर, सी.आर.पी.एफ. में सहायक कमांडेंट के पद पर जोधपुर में पदस्थ हैं तथा उन्हीं की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन से राजू ने पुलिस सेवा का क्षेत्र चुना तथा सफलता प्राप्त की। राजू के चयन से पुरे गाँव तथा परिवार में ख़ुशी की लहर हैं। स्वागत समारोह में मालाराम तंवर, पूर्व सरपंच नारणा राम, पुष्पेन्द्र पंचाल, देवीलाल खीमावत, बाबूलाल जयपाल, प्रेम तंवर, सेणी दान चारण, सुरेन्द्र सिंह , शेतान सिंह, बाबूलाल बामनिया तथा सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान फोन टैपिंग केस: दिल्ली HC ने CM गहलोत के OSD की गिरफ्तारी पर रोक रखा बरकरार

Report Times

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा और जोरदार बारिश से मिली गर्मी से राहत

Report Times

काव्यांजलि कार्यक्रम में हास्य, श्रृंगार और वीर रस की कविताओं की प्रस्तुतियों ने खूब मन मोहा

Report Times

Leave a Comment