सीकर। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर बढ़ गया। पाटन के हसामपुर व जीलो में दो कोरोना पॉजिटिव के अलावा सीकर शहर में तीन तथा लक्ष्मणगढ़ व श्रीमाधोपुर से भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आए हैं। सीएमएचओ डाॅ. अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को कुल मिले सात कोरोना पॉजिटिव में सीकर शहर के पालवास रोड से दो व मोहल्ला कुरेशियान से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी तरह श्रीमाधोपुर के वार्ड तीन में लसाडिय़ा गांव, लक्ष्मणगढ़ के सेवदड़ा गांव, पाटन के हसामपुर व जीलो गांव से एक- एक कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 158 हो गई है। प्रशासन ने सभी के उपचार के साथ संबंधित इलाकों में सर्वे, सेंपलिंग व सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement