योगेश्वर पचरंगिया की विशेष रिपोर्ट
Advertisement
बामाको (माली)। वेस्ट अफ्रीकन देश माली की राजधानी बामको के पास स्थित कम्पनी IMAFER SA ने कॉरोना महामारी को देखते हुए माली देश के निवासियों के इलाज के लिए कॉलिकोरो स्थित अस्पताल में करीब 5 लाख 21 हजार की दवाइयां व अन्य सामग्री भेंट की है। इस दौरान श्रीमान पंकज कंसारा प्रबन्धक Imafer SA की अगवाई में श्री मोहन ( मुख्य वित्तीय अधिकारी), श्री योगेश्वर (वरिष्ठ लेखाकार और व्यवस्थापक), श्री सिद्धार्थ (मानव संसाधन अधिकारी) और अन्य गणमान्य अधिकारी और अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों की भी कम्पनी की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है।
Advertisement
Advertisement