Report Times
Otherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशबगड़राजस्थान

झुंझुनूं : पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बाइक चोर को पकड़ा

बगड़/झुंझुनूं। झुंझुनूं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक-गाड़ी चोरी के आरोपी को पकड़ा है और उससे बाइक और गाड़ी भी जब्त की है। जानकारी देते हुए एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबीर खास की ईतला मिलने पर बगड़ थाने के एएसआई सज्जन सिंह मय जाप्ता व जिला स्पेशल टीम के
रवाना होकर रोही देसुसर में कमलेश गुर्जर पुत्र श्री धुकल राम गुर्जर निवासी देसुसर के खेत में पहुंचे।
खेत में पेड़ के पास एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जिसके पास एक लड़का खड़ा
दिखाई दिया। जिनके पास पहुंचे तो बोलेरो गाड़ी के पास खड़ा एक लड़का पुलिस को देखकर भागने
लगा। जिसको जाप्ते द्वारा मौके पर ही रोका जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम सतवीर पुत्र कमलेश जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी देसुसर होना बताया। बुलेरो गाड़ी के पास में बिछाये तिरपाल को हटाकर चैक किया तो तीन मोटर साईकिल जिनमें एक मोटर साईकिल के पार्टस खोले हुये मिले। जिनसे बोलेरो गाड़ी व मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे तो वो सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका। बोलेरो गाड़ी व दो मोटरसाईकिलों
के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी सतवीर ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जो संदिग्ध चोरी की या किसी वारदात में वांछित हो सकती हैं। आरोपी सतवीर व बाल अपचारी के कब्जे से मिली बोलेरो गाड़ी
रंग सफेद व दो मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी सतवीर को गिरफ्तार कर लिया।

ये रहे टीम में शामिल-

जिला स्पेशल टीम इंचार्ज संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एएसआई वीरेंद्र कुमार, सज्जन सिंह, हैड कांस्टेबल
सत्यनारायण, हरिराम, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, शशिकांत, अजय कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, अंकित, विकास, क्यूआरटी के भीम सिंह, बगड़ थाने के भंवरलाल, रणवीर और महेंद्र शामिल रहे। कार्रवाई में स्पेशल टीम के कांस्टेबल शशिकांत का विशेष योगदान रहा।

Related posts

पीड़ित और महिला पर लट्ठों की बरसात, घटना का वीडियो वायरल

Report Times

5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

Report Times

युवक से लूटी कार: खाना खाने होटल पर रुका था, चार लोग आए और कार की चाबी छीन कार ले गए

Report Times

Leave a Comment