Report Times
Otherउत्तर प्रदेशताजा खबरेंदेशप्रतापगढ़

जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के कोविड-19 एल-2 चिकित्सालय में अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतापगढ़ (उ.प्र.)

Advertisement

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज जिला महिला अस्पताल के कोविड-19 एल-2 चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं होम आइसोलेशन मरीजों की देखरेख निरन्तर की जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाये, सभी डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सौपे गये दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन करें और मरीजों की देख-रेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, समय-समय पर उन्हें समस्त सुविधायें मुहैया करायी जाये जिससे वे कोरोना वायरस बीमारी से लड़कर स्वस्थ्य हो सके। जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के एल-2 चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एल-2 चिकित्सालय में हर बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता, साफ-सफाई, मरम्मत कार्य आदि की व्यवस्था को देखा और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल में जो भी मरम्मत के कार्य चल रहे है उसको अपनी निगरानी में अच्छे ढंग से कराये और यह भी निर्देशित किया कि जो भी 60 वर्ष के ऊपर गम्भीर मरीज एल-1 हास्पिटल में भर्ती है यदि कोई गम्भीर लक्षण दिखायी दे उन्हें तत्काल एल-2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्याममय हुआ चिड़ावा : निशान के साथ झूमते हुए खाटू रवाना हुए श्रद्धालु

Report Times

चिड़ावा में पंच कुंडीय हवन का आयोजन, शक्तिपीठ में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

‘सुंदरी थीं सीता, इसलिए राम और रावण दोनों थे पागल’, कांग्रेस नेता के कैसे बोल

Report Times

Leave a Comment