चिड़ावा।संजय दाधीच
श्री हरिनाम प्रभात संकीर्तन समिति की ओर से प्रतिदिन हरिनाम प्रभात फेरी का फिर श्री गणेश किया गया। संयोजक नरेश मन्ड्रेलिया ने बताया कि शहर में पहले प्रभात फेरी निकलती थी। लेकिन किसी कारणवश ये बन्द हो गई। लेकिन जन भावना और श्रद्धा को देखते हुए एक बार फिर इसे शुरू किया गया।
रेश मन्ड्रेलिया ने बताया कि प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे प्रभात फेरी कल्याणराय मंदिर से रवाना होगी। ये प्रभात फेरी प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में हरि संकीर्तन करते हुए वापस कल्याणराय मंदिर पर आकर विसर्जित होगी।
प्रभात फेरी के प्रथम दिन झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, योगेश सुशील फतेहपुरिया, अंकिता योगी, जोनी सैनी, देवानन्द चौधरी, अशोक चौहान आदि शामिल रहे।