Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशरूसविदेश

नईदिल्ली : रूस की वैक्सीन ले रहे हर 7 व्यक्ति में से 1 हो रहा बीमार

भारत ने भी दिया है ऑर्डर

नई दिल्ली ।

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हर कोई बस कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन से पहले रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik V के भारत पहुंंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन सबके बीच अब खबर आई है कि रूस की वैक्सीन लेने वाले हर 7 में से 1 वॉलेंटियर में इसके साइड इफेक्टर देखने को मिल रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने किया है.

इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के शुरूआती नतीजे 4 सितंबर को द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित किए गए थे. 76 लोगों को ये वैक्सीन 2 भाग में दी गई थी. नतीजों में पाया गया कि Sputnik V पूरी तरह सुरक्षित है और 21 दिनों में वॉलंटियर्स के शरीर में इससे बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट के एंटीबॉडी बनी है. हालांकि इसमें से 58 फीसदी लोगों ने इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द की शिकायत की है. वहीं कुछ 50 फीसदी को बुखार और 42 फीसदी को सिर में दर्द की शिकायत मिली है. जबकि 28 फीसदी लोगों ने कमजोरी और 24 फीसदी लोगों ने मांसपेशियों में दर्द की शिकायत पाई गई है.

Related posts

शिव- पार्वती सृष्टि के आधार – आचार्य राजेश्वर

Report Times

संसद में सुरक्षा चूक: स्मोक बम की साजिश रचने के मामले में छह शामिल, 4 अरेस्ट

Report Times

ज बारिश, जबरदस्त ठंड…पर 6 दिन से डटे हैं किरोड़ी लाल, अब कांग्रेस MLA ने थामा हाथ

Report Times

Leave a Comment