Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशरूसविदेश

नईदिल्ली : रूस की वैक्सीन ले रहे हर 7 व्यक्ति में से 1 हो रहा बीमार

भारत ने भी दिया है ऑर्डर

नई दिल्ली ।

Advertisement

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हर कोई बस कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन से पहले रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik V के भारत पहुंंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन सबके बीच अब खबर आई है कि रूस की वैक्सीन लेने वाले हर 7 में से 1 वॉलेंटियर में इसके साइड इफेक्टर देखने को मिल रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने किया है.

Advertisement

इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के शुरूआती नतीजे 4 सितंबर को द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित किए गए थे. 76 लोगों को ये वैक्सीन 2 भाग में दी गई थी. नतीजों में पाया गया कि Sputnik V पूरी तरह सुरक्षित है और 21 दिनों में वॉलंटियर्स के शरीर में इससे बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट के एंटीबॉडी बनी है. हालांकि इसमें से 58 फीसदी लोगों ने इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द की शिकायत की है. वहीं कुछ 50 फीसदी को बुखार और 42 फीसदी को सिर में दर्द की शिकायत मिली है. जबकि 28 फीसदी लोगों ने कमजोरी और 24 फीसदी लोगों ने मांसपेशियों में दर्द की शिकायत पाई गई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अब तक 574 समूहों ने मिलकर बनाये 35 हजार तिरंगे

Report Times

श्रीलंका में राजनीतिक हालात एक बाद फिर बिगड़ गया

Report Times

चार धाम में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़, तमाम पार्किंग फुल; घंटों लग रहा जाम

Report Times

Leave a Comment