खेतड़ी (राजस्थान)
खेतड़ी उपखण्ड के खेतड़ी नगर स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के खेतड़ी कॉम्प्लेक्स में कार्यरत एसएमएस कम्पनी के कामगारों के बड़ी संख्या में कॉरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र की चिंता बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए देर शाम जिला कलेक्टर यूडी खान ने एक आदेश जारी कर खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्लांट को 21 से 23 सितम्बर तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यहां खनन सहित अन्य सभी गतिविधियां बन्द रहेगी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक को आदेश की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए हैं।