शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं मोहल्ला खटीकान स्थित रैगरों की बगीची में…
पूरी वीडियो स्टोरी देखने के लिए नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें-
https://youtu.be/hZWrIl-ANG8
… करीब 15 साल पहले यहां मोहल्लेवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए गोगराज अजीत कुमार अडूकिया परिवार द्वारा संचालित श्री राजकला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यहां पानी का कुआं खुदवाया गया। इसी जगह एक पानी की बड़ी टंकी भी बनवाई गई। उसी समय यहां पर एक हनुमान जी की सिंदूरवदन मूर्ति कुएं के पास ही विराजित कराई गई। वहीं पास में ही एक मण्ड बनाया गया है, जिसमें बालाजी की मूर्ति स्थापित होनी थी। लेकिन कॉरोना काल के चलते वो कार्यक्रम स्थगित हो गया। वहीं इसके बिल्कुल सामने बना है शिवालय। शिवालय में पूरा शिव परिवार विराजित है। खास बात ये है कि यहां सारे विग्रह संगमरमर पत्थर के बने है। यहां मोहल्ले भर से श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने आते हैं। इस स्थान पर बच्चे भी पूजा के लिए आते हैं। आप भी एक बार जरूर यहां पधारें और दर्शनों का पुण्य लाभ लें..कल फिर मिलेंगे एक और देवालय में …तब तक के लिए दीजिए इजाजत… हर हर महादेव