Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबड़वानीमध्यप्रदेशहादसा

बड़वानी : सेल्फी लेने के दौरान नर्मदा नदी में गिरा युवक

नगर पालिका द्वारा लगाए गए लाइफ सपोर्ट सिस्टम की वजह से बची जान

रेस्क्यू कर निकाला गया युवक को बाहर

बड़वानी (मध्यप्रदेश)

प्रांजल भार्गव

लोगों में सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस दौरान लोग जोखिम भरी जगहों पर भी रिस्क लेकर सेल्फी लेते हैं। इस दौरान हादसे भी होते हैं। ऐसा ही हादसा बड़वानी में देखने को मिला। जहां नर्मदा नदी स्थित छोटी कसरावद पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नर्मदा नदी में गिर गया। बड़वानी थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार युवक पुल के ऊपर सेल्फी ले रहा था। तभी पुल के ऊपर से एक वाहन गुजरा जिससे पुल वाइब्रेट हुआ और युवक के हाथ से मोबाइल गिर के नदी में गिरने लगा। युवक भी मोबाइल को बचाने के चक्कर में खुद नर्मदा नदी में गिर गया लेकिन गनीमत यह रही कि नर्मदा नदी में लोगों के बचाव के लिए लगाए गए नगर पालिका के लाइफ सपोर्ट सिस्टम में युवक फस गया जिससे वह नदी में डूबा नहीं उसके बाद वहां स्थित कर्मचारियों द्वारा युवक का रेस्क्यू कर बोट के माध्यम से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका उपचार जारी है फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करी की खतरनाक स्थानों पर सेल्फी ना ले यह जान जान जोखिम में डालने जैसा है।

Related posts

घरेलु गैस सिलेंडर में लगी आग: चाय बनाने के लिए महिला ने रसोई की लाइट जलाई तो सिलेंडर ने पकड़ी आग, बेटे का भी हाथ जला

Report Times

हेमंत शर्मा की किताब ‘राम फिर लौटे’ का विमोचन, दत्तात्रेय होसबाले बोले- एक नहीं 72 बार हुआ आंदोलन

Report Times

जैसलमेर की नव नियुक्त जिला कलक्टर आईएएस टीना डाबी ने कार्यभार ग्रहण किया।

Report Times

Leave a Comment