चिड़ावा। संजय दाधीच
युवा मित्र मंडल की ओर से वार्ड 24 से श्रीश्याम खाटू धाम के लिए निशान यात्रा रवाना हुई। निशान पूजन के बाद जयकारों के मध्य रवाना हुआ। यात्रा का नया बस स्टैंड पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आशीष डांगी ओजटू, गगन महला जगदीशप्रसाद, महेंद्र फोगाट, मोहनलाल, सुनील वर्मा, महीपालसिंह आदि उपस्थित रहे।
