सतना (मध्यप्रदेश)
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि अधिकारियों की मिली भगत से भाजपा को फायदा पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि किसानों को सीधे 6000 की आर्थिक मदद देने वाली इस योजना में ऐसे किसानों को लाभार्थी बना दिया गया जिनके पास भूमि ही नहीं है। मामले का खुलासा होने के साथ ही हड़कम्प मच गया, और आनन फानन में जांच के आदेश भी दे दिए गए है।
दरअसल इस मामले का खुलासा अपर आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर के द्वारा सतना कलेक्टर को लिखे गए पत्र से हुआ है। जिसमें भूमिहीनों को की गई आर्थिक मदद को वापस लेने के साथ उनके नाम इस योजना से काटे जाने को लिखा गया है।
