Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी : माँ का कैसा सितम, अपनी ही नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ा

शिवपुरी । मध्यप्रदेश

प्रांजल भार्गव

डायल 100 ने अन्य महिला की मदद से नवजात को शिवपुरी रेफर किया।

शिवपुरी जिले के पोहरी के ग्राम परीक्छा में कलयुगी मा ने अपनी ही नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़कर भाग गई। जब वहाँ से गुजर रही एक महिला की नजर उस नवजात शिशु पर पड़ी तो महिला ने नवजात को पहले शॉल ओढ़ाकर नवजात को संभाला, फिर इसकी जानकारी डायल 100 को दी। डायल 100 ने मौके पर पहुँचकर नवजात शिशु को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुबह 10 बजे हमें सूचना मिली थी कि , नवजात शिशु सड़क किनारे पड़ी हुई है, तो हमने मौके पर पहुँचकर नवजात को एक महिला के साथ देखा। महिला नवजात को शॉल ओढ़ाकर उसके पास ही बैठी थी। हमने महिला को गाड़ी पर बिठाया और नवजात को शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।

Related posts

अमेरिका-चीन में छिड़ा वॉर भारत को फायदा होगा या नुकसान?

Report Times

क्या सपा और रालोद के गठबंधन में पड़ रही है दरार ?

Report Times

शहर की शान कबीर टीले में है 500 वर्ष पुराना शिवलिंग

Report Times

Leave a Comment