चिड़ावा शहर के वार्डों की तस्वीर आप तक लेकर आए हैं हम हमारी खास पेशकश तस्वीर मेरे वार्ड की में…और आज हम आप को लेकर आए हैं तस्वीर दिखाने वार्ड नंबर 8 की।
https://youtu.be/MP_AWG92xK4
इसका मुख्य बिंदु झुंझुनू रोड पर सूर्यकांत शर्मा की दुकान को मानते हुए झुंझुनू रोड पर पूर्व की ओर चलते हुए डॉ. चाहर को शामिल करते हुए चुंगी चौराहे पर पहुंचेंगे और स्टेशन रोड से दक्षिण में घूमते हुए रोड के किनारे स्टेशन की तरफ चलते हुए हम दाईं तरफ की आबादी को वार्ड में शामिल करते हुए आगे बढ़ेंगे। यहां से श्योदत कॉलोनी की समस्त आबादी को वार्ड में शामिल करेंगे व लाल कोठी को वार्ड में शामिल करते हुए जय मुकुंद धर्म कांटा के पास पहुंचेंगे और धर्म कांटे को वार्ड में शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में घूमकर बाएं तरफ सीताराम शंकर लाल की दुकान को छोड़ते हुए सीधे आगे बढ़ेंगे और आगे चलने पर बनेश शर्मा मास्टर के मकान को बाईं तरफ छोड़कर दक्षिण में घूमेंगे। यहां से सीधे चलते हुए झंडीप्रसाद के कुएं को दाएं ओर से शामिल करते हुए अरड़ावता रोड पर पहुंचेंगे। यहां हम शिवनाथ मावण्डिया को बाईं ओर छोड़कर पश्चिम दिशा में चलेंगे। पश्चिम दिशा में सीधे चलते हुए यहां पर सर्वोदय स्कूल को बाईं तक छोड़ेंगे ईश्वर सिंह के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए रामस्वरूप को बाईं ओर छोड़कर विश्वनाथ के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए पालिका सीमा को वार्ड में शामिल करते हुए उत्तर दिशा में घूमेंगे। यहां पर दाएं तरफ की समस्त आबादी को वार्ड में शामिल करते हुए झण्डीप्रसाद के कुए की जाव को शामिल कर शरीफ खान के मकान को बाईं तरफ छोड़ते हुए मजीद खान के मकान को शामिल करते हुए मंजू देवी के मकान को छोड़ेंगे और आगे बढ़कर हम रामदेव के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में घूमेंगे। यहां आगे चलते हुए गोपाल जोगी के मकान को वार्ड में शामिल करेंगे और प्रहलाद वर्मा को बाईं तरफ छोड़कर उत्तर दिशा में घूम कर सीधे चलते हुए सत्संग भवन को बाईं तरफ छोड़ेंगे। कुमावत समाज संस्था के भवन व शिवालय को वार्ड में शामिल करते हुए बनवारी लाल वर्मा के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए मुख्य बिंदु झुंझुनू रोड पर सूर्यकांत की दुकान तक के समस्त आबादी क्षेत्र को वार्ड में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि जनगणना ब्लॉक संख्या 53(1) व 53(2) का संपूर्ण क्षेत्र इस वार्ड में शामिल है। अब दीजिए हमें इजाजत…फिर जल्द मिलेंगे एक और वार्ड की तस्वीर लेकर… नमस्कार