चिड़ावा। शहर के जाने माने और देश में अपनी खास पहचान बना चुके राज स्टूडियो का एक नया हरियाणवी सॉन्ग ‘पत्ते चाट लुगाई’ आज शाम पांच बजे रिलीज होगा। प्रोजेक्ट मैनेजर रजत इंदौरिया ने बताया कि इस सॉन्ग को घरड़ाना खुर्द के फौजी रणदीप राव प्रोड्यूस कर रहे हैं। सॉन्ग में सुशील स्वामी और मुस्कान यादव मुख्य आर्टिस्ट हैं। सॉन्ग में म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने दिया है और इसे सुनील गुलादी ने गाया है। सॉन्ग की शूटिंग हिसार में की गई है।
previous post
next post