Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 10

चिड़ावा शहर के वार्डों की तस्वीर आप तक पहुंचाने हम हमारी खास पेशकश ‘तस्वीर मेरे वार्ड की’ में आज लेकर आए है आपके सामने तस्वीर वार्ड 10 की…

https://youtu.be/E6UqDZYwp90

इसकी शुरुआत चौधरी कॉलोनी में पूर्व पार्षद मुकेश पूनियां के मकान को मुख्य बिन्दु माना गया है। यहां से उत्तर में चलेंगे। प्यारेलाल बेदवाल व धर्मपाल बेदवाल को बाईं तरफ छोड़कर पूर्व दिशा की ओर चलेंगे। प्रमोद बेदवाल को शामिल करते हुए सामुदायिक विकास भवन को शामिल करते हुए उसके पीछे दक्षिण में चलेंगे और नगरपालिका सीमा पर चलते हुए सीमा पर मावण्डिया की ढाणी को एक तरफ छोड़ते हुए पश्चिम में चलेंगे। सामुदायिक भवन के पास चलते हुए दक्षिण की तरफ जाने वाले रास्ते पर चलेंगे। यहां महेंद्र थालौर व जयपाल ढाका को शामिल कर आगे नगरपालिका सीमा पर चलते हुए मावण्डिया की ढाणी को एक तरफ छोड़कर दाईं तरफ की आबादी को वार्ड में शामिल करते हुए राजस्थान बीएड कॉलेज के पास से रेलवे पटरियों तक पहुंचेंगे। पटरियों के सहारे से चलते हुए पश्चिम में सीमेंट सड़क से चलकर रेलवे अंडर पास से आ रहे रास्ते पर पहुंचेंगे। यहां पर जोगियों की बगीची को बाईं तरफ छोड़कर दाईं तरफ मलसीसरिया फार्म हाउस को वार्ड में शामिल करते हुए मुख्य स्टेशन रोड पर आकर उत्तर की तरफ चलेंगे। दाईं तरफ सुलताना बस स्टैंड, डालमिया पार्क, अक्षय प्रतिष्ठान को वार्ड में शामिल करते हुए गाडिया धर्मकांटा को बाईं तरफ छोड़कर पूर्व दिशा में दाईं तरफ की आबादी को शामिल करते हुए सीधे चलेंगे। फिर आखिर में उत्तर में घूमकर मुख्य बिन्दु पूर्व पार्षद मुकेश पूनियां के घर तक पहुंचेंगे। इसके मध्य का समस्त आबादी क्षेत्र वार्ड 10 में माना गया है। यह जनगणना ब्लॉक संख्या 54 व 56 का सम्पूर्ण क्षेत्र है।

अब दीजिए इजाजत कल आपके सामने होगी तस्वीर वार्ड नं. 11 की…देखते रहिए रिपोर्ट टाइम्स..नमस्कार

Related posts

आरती सिंह की शादी में गोविंदा ने बरसाया प्यार, कृष्णा अभिषेक संग गिले शिकवे भूलकर बोले- ‘मैं ईश्वर से…’

Report Times

सेमरियावां : प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक विकास अधिकारी का किया घेराव

Report Times

करंट लगने से 2 कांवड़‍ियों की मौत, 32 से ज्‍यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम

Report Times

Leave a Comment