Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 11

चिड़ावा शहर के वार्डों की तस्वीर आप तक पहुंचाने हम हमारी खास पेशकश ‘तस्वीर मेरे वार्ड की’ में आज लेकर आए है आपके सामने तस्वीर वार्ड 11 की…

Advertisement

https://youtu.be/EpxIkg92_U0

Advertisement

इस वार्ड का मुख्य बिंदु गणेश जी मंदिर से अगली गली में दाईं तरफ अशोक वर्मा की दुकान को माना गया है। यहां से पूर्व दिशा में चलेंगे और दाईं तरफ की आबादी को वार्ड में शामिल करेंगे। आगे चौक से होते हुए विश्वनाथ कुमार की चक्की को वार्ड में शामिल करते हुए राजराजेश्वरी हनुमान मंदिर को छोड़कर नारायण जी सैनी के नोहरे को वार्ड में शामिल करेंगे। आगे जनाना तारत में महावीर प्रसाद शर्मा के मकान को एक तरफ छोड़ते हुए दक्षिण दिशा में घूम कर सीधे चलते हुए शंकर कुम्हार के मकान को बाईं तरफ छोड़ते हुए पूर्व दिशा में घूम कर सीधे चलकर नारायण सैनी के मकान को वार्ड में शामिल करेंगे। मावण्डिया की ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते पर सीधे चलेंगे यहां पर पीपल के पेड़ को दाईं तरफ शामिल कर नगर पालिका की सीमा के सहारे सहारे चलते हुए पश्चिम दिशा में मुड़ेंगे। यहां पर दाईं तरफ प्यारेलाल पायल के मकान को शामिल करते हुए वीर सिंह के मकान के सामने से उत्तर दिशा में मुड़ेंगे। यहां से शकुंतला बहनजी के मकान को शामिल कर सज्जन पाल को बाईं ओर छोड़ते हुए सीधे चलकर पश्चिम में मुड़ेंगे। यहां पर रामपाल के मकान को शामिल कर भगवती के मकान को छोड़ते हुए उत्तर में मुड़कर निशार लीलगर व श्रीचंद थानेदार को दाईं ओर शामिल करते हुए बसंत लाल कुम्हार को बाईं ओर छोड़ते हुए पश्चिम में मुड़ेंगे। यहां पर मकबूल लीलगर के मकान को बाईं तरफ छोड़ते हुए हुसैन लीलगर, दिनेश रूंथला के मकान को वार्ड में शामिल करते हुए मोतीलाल लांबीवाला के मकान को भी छोड़ते हुए उत्तर में मुड़ेंगे। यहां पर विश्वनाथ शेर सिंह वकील के ऑफिस को छोड़ते हुए दाईं तरफ की आबादी को शामिल कर मुख्य बिंदु अशोक वर्मा तक पहुंचेंगे। इस मार्ग के मध्य का समस्त हिस्सा वार्ड 11में शामिल है। यह वार्ड जनगणना ब्लॉक संख्या 70(1) व 70(2) का संपूर्ण क्षेत्र है।
अब दीजिए इजाजत कल आपके सामने होगी तस्वीर वार्ड नं. 13 की…नमस्कार

Advertisement
Advertisement

Related posts

इफ्को ने रखा एक दिवसीय प्रशिक्षण, जिले के उर्वरक विक्रेताओं ने लिया भाग, नैनो डीएपी, यूरिया के बारे में बताया महत्व

Report Times

लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत

Report Times

रात के तापमान में गिरावट, ठिठुरन ने पकड़ा जोर

Report Times

Leave a Comment