Report Times
Otherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : सेडी  ने किया महिलाओं  का सम्मान

चिड़ावा। संजय दाधीच
सेडी-अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन, चिड़ावा ने उन महिला प्रशिक्षणार्थियों की माताओं का सम्मान किया जो गत एक साल से भी अधिक समय से विभिन्न कंपनियों में सफलतापूर्वक कार्यरत हैंI इस क्रम में कुल 45 माताओं को 5000 रूपये के चेक के माध्यम से सम्मानित किया जाना है जिसमे सोमवार को 13 महिला प्रशिक्षणार्थियों सहित अभी तक कुल 26 महिलाओं को सम्मानित किया गया। सेडी अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन ने नरोतम सेखसरिया की प्रेरणा से माताओं के योगदान को सराहने के लिए यह प्रयास कर रहा हैI उपरोक्त सम्मान उन महिलाओं का किया जा रहा है जिन्होंने ना सिर्फ अपनी बेटियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया अपितु उन्हें नौकरी के लिए अनुमति प्रदान की, जिससे वे सभी अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, चिड़ावा के प्रोग्राम मैनेजर अनिल गुप्ता ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को और अधिक तत्परता के साथ प्रशिक्षण लेने और अपना भविष्य उज्जवल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सेडी चिड़ावा के विष्णु प्रसाद, निखिल कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार सैनी, हवा सिंह, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सोनी, समता देवी एवं अनुज सिंह कटियार मौजूद रहेI

Related posts

25 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे योगी: PM मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद, नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो

Report Times

अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो Okinawa कंपनी के सभी ई-स्कूटर की कीमत और बैटरी रेंज देखें

Report Times

पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का किया पर्दाफाश

Report Times

Leave a Comment