REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका में चेयरमैन के विपक्षी पार्षदों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए पार्षद राजेन्द्र पाल सिंह कोच के नेतृत्व में ईओ मेघराज डूडी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि शहर के मुख्य सड़क मार्ग गौशाला रोड लगातार कई साल से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। लगातार 2 साल से उसको भेदभाव पूर्ण तरीके से रोका जा रहा है। सड़क का काम शुरू नहीं करने पर भाजपा पार्षद अनूप भगेरिया ने एक माह बाद इस्तीफा देने की धमकी भी दी है।
पार्षद राजेंद्र कोच, बीजेपी पार्षद अनूप भगेरिया ,पार्षद मोहित सैनी ने मीडिया से बातचीत कहा कि लगातार दो साल से इस सड़क को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं होगा। अगर एक महीने में सड़क नहीं बनती है तो फिर आंदोलन का रुख किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में राजेंद्र कोच, संपत देवी, मनजीत सिंह, पार्षद अनूप भगेरिया, मोहित सैनी, कैलाशी देवी, मुबारिक भाटी और आशा नायक शामिल रहे।
Advertisement