Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : मंत्रोच्चार के मध्य हुआ कल्याण प्रभु का तिलकोत्सव

चिड़ावा।संजय दाधीच

नगर सेठ के रूप में ख्यात शहर के मुख्यबाजार स्थित श्री कल्याणराय जी मन्दिर में मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन शुरू हुआ। ठाकुरजी दूल्हा बनने जा रहे हैं। विवाह समारोह के तहत मंगलवार को तिलक समारोह हुआ। तिलक समारोह में मिठाई व्यवसायी कैलाश फतेहपुरिया काशू, मनोज, संजय फतेहपुरिया टीका(तिलक) लेकर आए। ठाकुरजी कल्याणराय जी के तिलक निकालकर भगवान को तुलसी माता से विवाह करने का न्यौता स्वीकार करने का अनुरोध किया। निमंत्रण मिलने के बाद तिलकोत्सव समारोह की अन्य रस्म निभाई गई। पूजन आचार्य पं.हीरालाल पुजारी ने कराया। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इसके बाद भगवान की बिंदौरी निकाली जाएगी। बिंदौरी के बाद 25 नवम्बर को एकादशी के दिन भगवान कल्याण प्रभु शालिग्राम स्वरूप में तुलसी माता को ब्याहने मन्दिर के वर्तमान पुजारी रविन्द्र पुजारी के सानिध्य में कैलाश फतेहपुरिया के निवास पहुंचेंगे। विधिविधान से मंत्रोच्चार के मध्य विवाह समारोह सम्पन्न होगा। इसके बाद 26 नवम्बर को सज्जनगोठ का आयोजन होगा और तुलसी माता को लेकर भगवान बारात सहित विदाई लेंगे। आयोजन की तैयारियों में धर्म प्रेमीजन जुटे हुए हैं। पूरे आयोजन के दौरान कॉरोना गाइडलाइन का गम्भीरता से पालन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदीप पुजारी, अशोक पुजारी, रमेश पुजारी, मनीष पुजारी, कमलकांत पुजारी, संजय दाधीच सहित पुजारी परिवार मौजूद रहा।

Related posts

जाने कब है विवाह पंचमी तिथि, पूजा विधि

Report Times

ओला को भी भेजा विधानसभाध्यक्ष ने नोटिस

Report Times

राम चरण की जिस फिल्म के पोस्टर को बताया पुष्पा का कॉपी

Report Times

Leave a Comment