Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशलहरियाणा

मंच पर लड़खड़ाए CM खट्टर, औंधे मुंह गिरने को थे कि जवान ने थाम लिया हाथ

REPORT TIMES 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को हादसे का शिकार होते होते बच गए. करनाल दौरे पर आए सीएम मनोहर लाल मधुबन पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह में भाग ले रहे थे. वह मंच पर चढ़े ही थे कि उनके पैर में कुछ फंस गया. संयोग ठीक था कि आगे चल रहे जवान को खतरे का एहसास हो गया और उसने सीएम का हाथ थामकर उन्हें गिरने से बचा लिया. बावजूद इसके सीएम दो चार आगे तक लड़खड़ाते चले गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि यदि जवान ने उन्हें पकड़ा नहीं होता तो वह सिर बल गिर पड़ते और उन्हें गंभीर चोट आ सकती थी.हालांकि इस घटना के सीएम मनोहर लाल मुस्कराते नजर आए. उन्होंने सफाई भी दी, कहा कि पैर में कुछ फंस गया था. इसके वजह से वह गिरते गिरते बचे हैं. यह घटना उस समय की है जब सीएम पुलिस की अलग-अलग टीम के कोच और मैनेजर से मुलाकात के बाद मंच पर चढ़े थे.

गौरतलब है कि मधुबन पुलिस अकादमी में 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर गेम्स 2023 का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए सीएम बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंचे थे. बच्छेर स्टेडियम में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों की पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 36 टीमों में शामिल 2561 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस ने अब तक 648 पदक जीते हैं. इसके अलावा मेजर ध्यानचंद, पदमश्री भीम अवार्ड के 56 पुरस्कार भी हरियाणा पुलिस को खाते में गए हैं.

Related posts

PM मोदी-राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, घर पहुंचकर जाना हालचाल

Report Times

अशोक गहलोत के करीबी विधायक के दो बेटे रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

Report Times

Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी पर सुबह 3.30 बजे से शुरू होंगे रामलला के दर्शन, 12.16 बजे होगा सूर्य तिलक

Report Times

Leave a Comment