बावलिया बाबा दर्शनों की श्रृंखला में आज हम आपको करा रहे हैं एक और मूर्ति के दर्शन।

ये मूर्ति शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते पर डालमिया विद्या मंदिर के सामने भादरमल खटीक ने अपने मकान निर्माण के दौरान ही बाबा बावलिया की करीब डेढ़ फुट ऊंची ये मूर्ति करीब 10 फुट ऊंचाई पर लगवाई है। भादरमल खटीक के पौत्र अनिल ने बताया कि करीब 55 साल पहले स्थापित ये मूर्ति मातूराम वर्मा द्वारा बनाई हुई बताई जा रही है। वे प्रतिदिन बाबा की पूजा अर्चना करते हैं। बाबा की पुण्यतिथि के दौरान यहां भी धार्मिक आयोजन होता है। भक्त की भगवान के प्रति आस्था का ये नजारा अद्भुत है।
