परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के जन्मदिवस से उनकी पुण्यतिथि तक हम प्रतिदिन आपको करा रहे हैं बाबा की अलग-अलग मूर्तियों के दर्शन।
आज हम आपको करा रहे हैं रेलवे स्टेशन के पास बने दुर्गा मंदिर के ऊपर छत पर विराजी बावलिया बाबा की मूर्ति के। मन्दिर के पुजारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि करीब 27-28 साल पहले करीब डेढ़ से दो फुट ऊंची मूर्ति मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति द्वारा लगवाई गई। ट्रेन से आने वाले राहगीर यहां पर बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य हासिल करते हैं। अब दीजिए इजाजत…डडडड
previous post
